लॉकडाउन के बीच पैरेंट्स बने सुमीत व्यास और एकता कौल, बेटे का नाम रखा वेद

अभिनेता सुमित व्यास ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। टीवी अभिनेत्री एकता कौल और अभिनेता सुमीत व्यास  पैरेंट्स बन गए हैं। एकता कौल ने बेटे को जन्म दिया है। सुमित व्यास ने इस खबर को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। सुमीत और एकता कौल ने अपने बेटे का नाम वेद रखा है। सुमित व्यास ने ट्विटर पर लिखा-'लड़का हुआ है, जिसे वेद कहकर बुलाया जाएगा। मम्मी और डैडी का रोल कर रहे हैं, हर सेकेंड में बच्चे को खेला रहे हैं।'

सुमित और एकता को सोशल मीडिया पर बधाइयां मिल रही है। हालांकि अभी तक उन्होंने बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। अभिनेता नकुल मेहता ने सुमीत के पोस्ट पर लिखा बधाइयां। साथ ही दिल वाला इमोजी भी शेयर किया। कुछ समय पहले ही सुमित ने एकता के लिए वर्चुअल गोदभराई का इंतजाम किया था। इस दौरान एकता और सुमित का परिवार वीडियो कॉल के जरिए बात करता नजर आया था। एकता ने सोशल मीडिया पर गोद भराई की फोटो शेयर की थी। उन्होंने लिखा था-'इस तरीके से वीडियो कॉल पर मेरी गोद भराई हुई। जब मुझे लग रहा था कि अब तो हो ही नहीं पाएगी, तब सभी ने मिलकर वीडियो कॉल के जरिए गोद भराई कराई। अपने परिवार और दोस्तों को इस मौके पर साथ देखकर खुश हो गई।' पिछले महीने ही एकता कौल ने बताया था कि वो मां बनने वाली हैं।

अभिनेता सुमित व्यास और एकता कौल ने 2018 में शादी की थी। अभिनेता सुमित व्यास ट्रिपलिंग, परमानेंट रूममेट, बोर्न फ्री जैसी कई बेब सीरीज में काम कर चुके हैं। सुमित ने वेब सीरीज के अलावा फिल्म 'वीरे दी वेडिंग', 'पार्च्ड', 'रिबन' और 'मेड इन चाइना' में भी काम किया है। सुमीत ने पहले थिएटर अभिनेत्री शिवानी टंकसले से शादी की थी। उन्होंने 2017 में तलाक ले लिया था।

Previous Post Next Post

.