देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची तीन लाख के पार



 देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब तीन लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11458 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,08,993 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 386 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8884 तक पहुंच गई है। शनिवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,45,779 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7135 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 1,54,330 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, यानि देश का रिकवरी प्रतिशत अब बढ़कर 49.94 प्रतिशत हो गया है।

 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार से है------

अंडमान और निकोबार- 38(+5), आंध्रप्रदेश में 5680(+251), अरुणाचल प्रदेश- 67(+6), असम- 3319(+179), बिहार- 6103(+120), चंडीगढ़-334(+2), छत्तीसगढ़- 1429 (+31), दिल्ली- 36824(+2137), दादरा नगर हवेली -30, दमण व दीव- 2, गोवा -463(+46), गुजरात- 22527 (+495), हरियाणा-6334 (+366), हिमाचल प्रदेश- 486 (+16), झारखंड- 1617 (+18), कर्नाटक- 6516(+271), केरल -2322(+78), मध्यप्रदेश- 10443(+202), महाराष्ट्र- 101141 (+3493), मणिपुर-385(+19), मिजोरम-104(+2), मेघालय-44, नगालैंड-156(+28), ओडिशा- 3498(+112), पुदुचेरी- 157, पंजाब- 2986 (+99), राजस्थान- 12068 (+230), सिक्किम -63(+49), तमिलनाडु- 40698 (+1982), तेलंगाना- 4484 (+164), त्रिपुरा-961(+48), जम्मू और कश्मीर-4730(+156), लद्दाख-239(+104), उत्तरप्रदेश में 12616(+528), उत्तराखंड -1724(+81), पश्चिम बंगाल- 10244(+476) मामले की पुष्टि हो चुकी है।
Previous Post Next Post

.