![](https://namanbharat.today/wp-content/uploads/2018/01/sharp-mind-rashi-ip.jpg)
आज हम आपको कुछ ऐसी राशियाँ बताने जा रहे हैं जिनका दिमाग समस्याओं को सुलझाने में बीरबल की तरह तेज़ चलता हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन राशियों के गृह नक्षत्र इनके दिमाग पर गहरा असर डालते हैं जिसके चलते इनका दिमाग अन्य लोगो की तुलना में ज्यादा फास्ट चलता हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियाँ…
इस राशि के लोग होते हैं सबसे चतुर
मेष राशि:
![](https://namanbharat.today/wp-content/uploads/2018/01/sharp-mind-rashi-1.jpg)
इस राशि के लोग मेहनत से ज्यादा दिमाग से काम लेना पसंद करते हैं. इनका मानना होता हैं कि यदि कोई काम दिमाग लगा के करने में जल्दी और कम मेहनत से हो जाता हैं तो हार्ड वर्क करने की क्या जरूरत हैं. यही वजह हैं कि ये लोग किसी भी काम को करने के लिए हमेशा शार्टकट की तलाश में रहते हैं जो इनके दिमाग को और भी शार्प बना देता हैं. इस राशि के जातको के सामने यदि कोई समस्यां आ भी जाती हैं तो वो इसका ऐसा हल खोजते हैं कि इनके आसपास वाले लोग भी हैरान रह जाते हैं.
कर्क राशि:
![](https://namanbharat.today/wp-content/uploads/2018/01/sharp-mind-rashi-3.jpg)
इस राशि के लोग एक बहुत अच्छे लर्नर होते हैं. यानी कि ये चीजों को बहुत तेज़ी से सिख लेते हैं. इनका दिमाग हमेशा नई नई चीजों को सिखने और उन्हें भांपने समझने में लगा रहता हैं. यही कारण हैं कि कोई समस्यां आने पर ये लोग बिना किसी सहयता से उसका हल जल्दी खोज लेते हैं. ये लोग बहुत आगे की सोच कर फूंक फूंक के कदम उठाते हैं. इस राशि के जातक हमेशा आने वाली मुसीबतों के लिए तैयार रहना पसंद करते हैं, यही वजह हैं कि ये हमेशा अपने दिमाग को और बेहतर बनाने में लगे होते हैं.
मीन राशि:
![](https://namanbharat.today/wp-content/uploads/2018/01/sharp-mind-rashi-2.jpg)
इस राशि के लोग चतुरता के मामले में सबसे ज्यादा आगे होते हैं. इनका दिमाग सबसे ज्यादा एक्टिव रहता हैं. ये मुसीबतों के आने से पहले ही उसे भांप लेते हैं, जिसकी वजह से मुसीबत आने पर इन्हें पता होता हैं कि इससे कैसे निपटना हैं. इनके दिमाग की चतुरता का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि इनके आगे कोई भी दुश्मन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता हैं. इनका शत्रु ताकत में चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो ये उसे अपने चालाक दिमाग की मदद से धूल चटा देते हैं. ऐसे लोगो से दुश्मनी मोल लेना बहुत खतरनाक साबित हो सकता हैं.