दुनिया में है ऐसे भी देश जहां रात नहीं होती, वहां का नजारा होता है वाकई में काफी लुभावना

क्या कभी आपने सोचा है कि रोज निकलने वाला सूरज अगर किसी दिन डूबे ही ना तो कैसा नजारा होगा, लेकिन आप तो सोचेंगे कि ऐसा होना तो मुमकिन ही नहीं है। लेकिन हम आपको बता दें कि दुनिया में कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जहां जाकर आप ये नजारा देख सकते हैं। जी हां, दुनिया के कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां रात नहीं होती और अगर होती भी है तो चंद घंटो के लिए। सोचकर घूम गया ना आपका भी दिमाग। तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया के कुछ ऐसे ही शहरों के बारे में जहां सूर्य अस्त नहीं होता और रात नहीं होती।
नॉर्व- यह देश आर्क्टिक सर्कल के अंदर आता है। नॉर्वे में मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक सूरज कभी नहीं डूबता है। इस वजह से इसको ‘लैंड ऑफ द मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है। ऐसे में आप भी अगर यहां लंबे समय तक सूरज की रोशनी का असली आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको आना होगा यहां के उत्तरी नॉर्वे, जहां वाकई सूरज कभी नहीं डूबता।
आइसलैंड-  ग्रेट ब्रिटेन के बाद आइसलैंड यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है। यहां आप रात में भी सूरज की रोशनी का आनंद ले सकते हैं।  यहां 10 मई से आखिरी जुलाई तक सूरज नहीं डूबता है।  यहां घूमना आपके लिए काफी यादगार साबित हो सकता है।
कनाडा- दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है कनाडा जो काफी दिनों तक बर्फ से ढका रहता है।  हालांकि यहां के उत्तरी-पश्च‍िमी हिस्से में गर्मी के दिनों में 50 दिनों तक सूरज लगातार चमकता रहता है। यानी कि 50 दिनों तक आप यहां सूर्य देव के दर्शन लगातार कर सकते हैं।
अलास्का– अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर के लिए जाना जाता है। यहां मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है। इस दौरान बर्फ को रात में चमकते देखना कितना आनंददायक हो सकता है,  इसकी कल्पना तो आप कर ही सकते हैं।
फिनलैंड-  हजारों झीलों और आइलैंड्स से सजा हुआ यह देश काफी सुंदर और आकर्षक है। गर्मी के दिनों में यहां करीब 73 दिनों तक सूरज की रोशनी रात को भी देखने को मिलती है। फिनलैंड के अधिकांश हिस्‍सों में गर्मी के दौरान लगभग 73 दिनों तक सूरज देखा जाता है। ऐसे में इन 73 दिनों यहां काफी बेहतरीन माहौल और पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है।  घूमने के लिहाज से यह देश काफी अच्छा है।  ऐसे मौसम में आप यहां स्‍कींग, साइकलिंग, रॉक क्‍लाइंबिंग और हाइकिंग जैसी एक्‍टिविटीज़ का आनंद उठा सकते हैं। यहां के मिड समर में होने वाले फीनिश नेशनल हॉलीडे के दौरान आप अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
स्‍वीडन– यहां भी गर्मी के दिनों में काफी दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता। स्‍वीडन में मई से अगस्त तक करीब 100 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता। और  जब ढलता है तो आधी रात को, फिर सुबह 4:30 बजे तक निकल भी आता है।
तो ऐसे में वाकई इन शहरों की सैर करना तो बनता है। आखिरकार ये देखना तो सही में अपने आप में बड़ा मजेदार होगा, जब रात को भी हमें सूर्य की रोशनी दिखाई देगी । तो फिर इन गर्मियों की छुट्टियों में जरूर करें सैर इन देशों की।
Previous Post Next Post

.