कहते है हर इंसान की किस्मत उसके हाथों में होती है, उसकी हथेलियों पर बनी रेखाओं से किसी भी व्यक्ति की किस्मत लिखी होती है। मगर इसके अलावा भी कुछ ऐसे बाते है जो इंसान की किस्मत या उसके बारें में बताती है जैसे आपको बताना चाहेंगे की किसी व्यक्ति की उंगलियां उसके स्वभाव के बारे में जानकारी देती हैं। आपको बताना चाहेंगे की किसी भी इंसान के हाथों की उंगलियां उस इंसान का व्यक्तित्व भी बेहतर तरीके से बयान करती हैं। शायद आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे बात हुई, भला उंगलियां किसी व्यक्ति के बारे में उसके स्वभाव के बारे में कैसे बता सकती हैं। आज हम आपको यही बताएँगे की किस तरह किसी की उँगलियों को देखकर उसके स्वभाव के बारे में कैसे जाना जा सकता है।
किसी भी इंसान के व्यक्तित्व या उसके स्वभाव के बारे में जानना हो तो उसकी उँगलियों से पता किया जा सकता है, उसके लिए कुछ खास बातों को बहुत ही ध्यान से देखना और समझना पड़ता है। सबसे पहले तो आपको बता दें की जिस भी इंसान की लंबी और पतली उंगली होती है उस तरह के इन्सानों के बारें में कहा जाता है की की वो काफी ज्यादा क्रियेटिव और सरल स्वभाव के होते हैं। ऐसा देखा जाता है की ऐसी उंगली वाले व्यक्ति आमतौर पर सभी तरह के रिश्ते निभाने में एकदम फिट होते है।
इसके अलावा जिस भी व्यक्ति की उंगली मोटी और थोड़ी छोटी होती है उस व्यक्ति का स्वभाव काफी ज्यादा मस्त-मौला होता है। अक्सर देखा जाता है की इस तरह के लोग ज़्यादातर अपने काम को लेकर आमतौर पर जल्दी सीरयस नहीं होते हैं और ज़्यादातर किसी भी काम में लेट-लतीफी करते है। बताया जाता है की मोटी और भरी हुई उंगली वाले लोग अपने काम और रिश्तों को लेकर ज्यादा काफी गंभीर होते है। देखा गया है की इन व्यक्तियों का स्वभाव हद से ज्यादा खर्चिला होता है। किसी भी व्यक्ति का स्वभाव उसका व्यक्तित्व उसकी पहचान बनाता है और उसके स्वभाव से ही समाज और मित्रों आदि के बीच वो इंसान जाना जाता है। आपको बताना चाहेंगे की जिस भी व्यक्ति की उँगलियाँ छोटी और पतली होती है ऐसे व्यक्ति जरूरत से ज्यादा कंजूस और थोड़ा ज्यादा ही गु्स्सैल स्वभाव के भी होते हैं।
ऐसा देखा जाता ही की जिन भी लोगों की उंगली मध्यम लंबाई वाली होती है तथा पतली होती है उन लोगों के बारें में कहा जात अहि की वो काफी ज्यादा आकर्षक स्वभाव के होते है तथा उनका व्यक्तित्व बहुत ही ज्यादा शानदार होता है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा होती है की वो हर किसी के चहेते बने रहते है। इस तरह के लोगों के बारे में कहा जाता है की ये लोग हद से ज्यादा ही रोमांटिक होते है और आमतौर पर ये अपने साथी के साथ काफी रोमैन्स करते है।