सितंबर में हो सकता है रोम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट



इटली टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनाघी ने कहा है कि एटीपी और डब्ल्यूटीए रोम क्ले कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट सितंबर में खेले जाएंगे। इस साल रोम क्ले कोर्ट टूर्नामेंट का आयोजन 11 मई से फोरो इटैलिको में शुरू होना था पर कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। बिनाघी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हालात ठीक हुए तो हम सितंबर में बीएनएल डी इटालिया लीग का भी आयोजन कर सकते हैं।'

उन्होंने साथ ही कहा कि वह जल्द ही इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडाफोरा से इसके लिए मुलाकात करेंगे। रोम क्ले कोर्ट टेनिस के आयोजन की तारीखें रोलां गैरां पर फ्रेंच ओपन के साथ टकरा सकती हैं जो 20 सितंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में रोम क्ले कोर्ट टेनिस मुकाबलों की तारीखों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
Previous Post Next Post

.