मलिंगा आईपीएल के सबसे बेहतर गेंदबाज



मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अब दिगगज खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया है। पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन, डीन जोंस, मैथ्यू हेडन, आकाश चोपड़ा, ग्रीम स्मिथ, साइमन डूल, इयान बिशप और टॉम मूडी ने मलिंगा को लीग का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है। टूर्नमेंट के 122 मैचों में सबसे ज्यादा 170 विकेट लेने वाले मलिंगा को टी20 क्रिकेट का नजरिया बदलने वाला गेंदबाज कहा जाता है।

बल्लेबाजों के अनुरुप माने जाने वाले आईपीएल में मलिंगा ने अपना दबदबा कायम रखा।इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी मलिंगा को बेस्ट बोलर चुनने के अपने फैसले को सही ठहराया। पीटरसन ने कहा, 'मैं मलिंगा के ही चयन को सही मानता हूं। आप उनके नंबर्स देखें। साथ ही यह भी देखें कि वह कितनी सटीकता और निरंतरता से यॉर्कर फेंकते हैं।'उन्होंने कहा, 'मैं नरेन के साथ जाता, लेकिन उन्होंने मददगार विकेट पर गेंदबाजी की। और हाथ ही वह अपने गेंदबाजी ऐक्शन को लेकर भी सवालों के घेरे में रहे हैं। तो मैं मलिंगा के साथ ही जाने का फैसला करूंगा।'
Previous Post Next Post

.