पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के त्राल के सायमू गांव में मंगलवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने इनके शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया है। फिलहाल मुठभेड़ समाप्त हो गई है लेकिन सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रखा है।
अवंतीपोरा के त्राल के सायमू गांव में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है।
मारे गए इन दोनों आतंकी अंसार गजवातुल हिंद आतंकी संगठन से संम्बंधित है। फिलहाल मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मारे गए आतंकियों से सुरक्षाबलों को दो एके-47, एक मैगजीन, दो पिस्तौल व गोलाबारूद बरामद हुआ हैं। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी करके तलाशी अभियान जारी कर रखा है।