लगता है जैसे दुनिया में हर दिन लोगों की हैवानियत और पागलपन बढ़ता ही जा रहा है। जिसे बढ़ावा दे रहे हैं ऐसे लोग जो कि अपने ही पार्टनर को मारकर खाने कोशिश करते हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले आई वो खबर तो आपको याद ही होगी जिसमें एक आधे दिमाग के व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर बुलाया, दोनों ने साथ डिनर किया और फिर डिनर के बाद ही वह उसे मारने लगा। इतना ही नहीं बल्कि इंसान के रुप में वो दरिंदा अपनी गर्लफ्रेंड की आंखे, कान व प्राइवेट पार्ट्स तक खा गया।
हालांकि, शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे परोड़ियों ने व पुलिस को बुलाया और आखिरकार पुलिस ने आकर लड़की को मरने से बचा लिया। लेकिन हाल ही में एक और ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक सनकी ब्वॉयफ्रेंड ने न केवल अपनी गर्लफ्रेंड बेरहमी से मारा बल्कि हत्या के बाद वह उसके दिमाग को भी भूनकर खा गया।
हालांकि, काफी खोज-बीन के बाद पुलिस ने रुस में रहने वाले 21 वर्षीय आरोपी ‘दमित्रि लुचिन’ को गिरफ्तार कर लिया और दमित्रि ने भी अपने गुनाह कबूल लिए हैं। दमित्रि ने बताया कि उसने और उसकी 42 वर्षीय गर्लफ्रेंड ओल्गा बी ने पहले साथ बैठकर शराब पी और फिर उसी शराब की बोतल से दमित्रि ने ओल्गा के सिर पर वार कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पहली बार हमला करने के बाद धुम्रपान करने चला गया। लेकिन वापस लौटते ही उसने लगातार ओल्गा पर वार किए। ओल्गा की मौत के बाद दमित्रि ने उसके शव के साथ न केवल संबंध बनाए, बल्कि उसकी आंखे निकालकर एक आंख एक बिल्ली को खाने को दे दिया तो दूसरा उसने ओल्गा के मुंह में ही डाल दिया।
हैवानियत की हद तो तब पार हुई जब उसने बोतल से ही ओल्गा के प्राइवेट पार्ट्स को काट दिया और दिमाग को भूनकर खा गया। पुलिस ने बताया कि दमित्रि ने खून से भरी अंगुलियों से दरवाज़े पर शैतान का प्रतीक भी बनाया। पुछताछ के दौरान दमित्रि ने बताया कि उसे ओल्गा का दिमाग काफी स्वादिष्ट लगा इसलिए उनसे उसे 2 बार खाया, साथ ही उनसे ओल्गा के शरीर के खून को एक ग्लास में भरा क्योंकि उसे खाने के साथ में खून भी पीना था।