कोरोना : मौलाना ने कोरोना को बताया मुस्लिमों के खिलाफ साजिश



पाकिस्तानी मौलाना कौकब नूरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कोरोना वायरस को मुस्लिमों के खिलाफ साजिश बताया है। नूरानी का बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह कोरोना को यहूदियों की साजिश बता रहे हैं और लोगों से इलाज के लिए अस्पताल न जाने की भी अपील कर रहे हैं।

मौलाना ने लोगों से कहा कि अगर आप कोरोना संक्रमित भी हो जाते है तो अस्पताल न जाएं, नहीं तो आप वहां से वापस नहीं आ पाएंगे। डॉक्टर वहां आपको वेंटिलेटर पर चढ़ाकर मार देंगे, हॉस्पिटल वाले ,घरवालों से भी मिलने नहीं देते है क्योंकि वो इससे इनका काला सच दुनिया के आगे आ जाएगा। कौकब नूरानी के मुताबिक यहूदी कोरोना संक्रमण के जरिए दुनिया को कंट्रोल करना चाहते हैं। मौलाना ने कहा कि यहूदी जल्द ही एक करेंसी लाने वाले हैं जिसके जरिए ये लोग पूरी दुनिया पर कब्ज़ा कर लेंगे।

मौलाना कौकब नूरानी ने जारी अपने वीडियो में यह भी कहा कि कोरोना वायरस यहूदियों द्वारा पैदा किया हुआ वायरस है और अब वे ही इसकी वैक्सीन बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना यहूदियों की साजिश है और वे इसकी वैक्सीन बनाकर उसमें एक चिप डाल रहे हैं ।

मौलाना ने आगे कहा कि जब यहूदियों की बनाई ये वैक्सीन मुसलमानों या किसी भी इंसान के शरीर में प्रवेश करेगी तो वो चिप भी अंदर चली जाएगी।  इस चिप से मुसलमानों को कंट्रोल किया जाएगा।  आप क्या करने वाले हैं और क्या सोच रहे हैं सब यहूदियों को पहले से ही पता होगा । नूरानी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों को मरीजों को मारने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं ।
Previous Post Next Post

.