टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और फैंस के बीच अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं अब दीपिका ने सोशल मीडिया पर पति शोएब इब्राहिम के लिए एक रोमांटिक नोट लिखा है। दीपिका ने शोएब के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'मेरी जिंदगी को बेहद खूबसूरत बनाने के लिए मैं बस तुम्हें धन्यवाद कहना चाहती हूं। कभी तो मुझे लगता है कि कही ये सपना तो नहीं।
फिल्मी लाइन है पर ऐसा लगता है मुझे। नकारात्मकता से भरी दुनिया में ऐसी शांति भरी खूबसूरत जिंदगी जीना सपने की ही तरह है, लेकिन तुम सब कुछ धैर्य रखते हुए संभाल लेते हो। और हर कदम पर मुझे भी ऐसा करना सिखाते हो। तुम मेरी दुनिया हो, मेरी जिंदगी, तुम हो तो हम हैं, तुमसे ही हम हैं।'
सोशल मीडिया पर दीपिका का यह पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई। इस धारावाहिक में दोनों पति-पत्नी के किरदार में थे। धारावाहिक में दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। ये प्यार सिर्फ धारावहिक में अभिनय का नहीं, बल्कि रियल लाइफ का था। हालांकि दीपिका एक हिन्दू और पहले से तलाकशुदा थी, जबकि शोएब मुस्लिम परिवार से संबंध रखते थे, लेकिन यह उनके प्यार के बीच रोड़ा न बन सकी। दोनों ने 22 फरवरी, 2018 को शादी कर ली और हमेशा के लिए एक दूसरे हो गए। दीपिका और शोएब के बीच प्यार साफ देखी जा सकती है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तस्वीर शेयर करते रहते हैं और कई मौकों पर एक दूसरे की तारीफ भी करते हैं। दीपिका और शोएब टेलीविजन जगत की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। दोनों ने अपने रील लाइफ कमेस्ट्री को रियल लाइफ में बदला और दोनों एक दूसरे के साथ आज एक खुशहाल जिंदगी बीता रहे हैं। दीपिका स्टार प्लस की धारावाहिक 'कहा हम कहा तुम' में लीड रोल में हैं।