‘लाइफबॉय’ से लेकर ‘अन्नपूर्णा नमक’ तक, भले ही आपको लगते हैं ये देसी मगर है ये ‘विदेशी ब्रांड’

भारतीय मार्केट में वैसे तो बहुत से ब्रांड्स मौजूद है, मगर कुछ ब्रांड्स ऐसे होते हैं जो कि हमारे जीवन का एक बहुत महत्वपुर्ण हिस्सा होते हैं, हमसे काफी करीब होते हैं। बल्कि कुछ तो ऐसे प्रोडक्ट्स है जिन्हे कि हम बचपन से ही इस्तेमाल करते आए हैं। लेकिन हम शायद ही ये जानते होंगे कि वो ब्रांड्स देसी है या फिर विदेशी। हालांकि, कुछ प्रोडक्ट्स व ब्रांड के नाम से ही हमें अंदाज़ा लग जाता है कि यह भारतीय ब्रांड है या फिर कोई विदेशी ब्रांड। मगर शायद आपको ये जानकर झटका लग सकता है कि जिन ब्रांड्स को आप सालों से भारतीय मानते आए थें वो असल में विदेशी ब्रांड हैं।
जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ब्रांड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि देखने में या फिर नाम से भले ही भारतीय लगते हैं मगर असल में वे एक विदेशी ब्रांड है-
  1. लाइफबॉय

लाइफबॉय से लेकर अन्नपूर्णा नमक तक, भले ही आपको लगते हैं अपने मगर विदेशी हैं ये 7 ब्रांड्स
निर्माता- डच-ब्रिटिश कंपनी (यूनिलिवर)
  1. अन्नपूर्णा नमक

लाइफबॉय से लेकर अन्नपूर्णा नमक तक, भले ही आपको लगते हैं अपने मगर विदेशी हैं ये 7 ब्रांड्स
निर्माता- डच-ब्रिटिश कंपनी (यूनिलिवर)
  1. पेप्सोडेंट

लाइफबॉय से लेकर अन्नपूर्णा नमक तक, भले ही आपको लगते हैं अपने मगर विदेशी हैं ये 7 ब्रांड्स
निर्माता- अमेरिकी कंपनी
  1. बूस्ट

लाइफबॉय से लेकर अन्नपूर्णा नमक तक, भले ही आपको लगते हैं अपने मगर विदेशी हैं ये 7 ब्रांड्स
निर्माता- साइमन ग्रे कंपनी (UK)
  1. वेस्पा स्कूटर

लाइफबॉय से लेकर अन्नपूर्णा नमक तक, भले ही आपको लगते हैं अपने मगर विदेशी हैं ये 7 ब्रांड्स
निर्माता- इटालियन कंपनी (Piaggio)
  1. टाइड

लाइफबॉय से लेकर अन्नपूर्णा नमक तक, भले ही आपको लगते हैं अपने मगर विदेशी हैं ये 7 ब्रांड्स
निर्माता- अमेरिकन कंपनी (पॉक्टर औऱ गैम्बल)
  1. मैगी

लाइफबॉय से लेकर अन्नपूर्णा नमक तक, भले ही आपको लगते हैं अपने मगर विदेशी हैं ये 7 ब्रांड्स
Previous Post Next Post

.