अभिनेत्री यामी गौतम ने अपनी मां अंजलि गौतम को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। यामी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। यामी ने लिखा-'जन्मदिन की बधाई मेरी दुनिया ...मेरी प्रार्थना है कि मैं हमेशा आपको दिल से हंसते हुए देखे ...जन्मदिन की बधाई मेरी खूबसूरत मम्मी।'
यामी द्वारा शेयर की गई इस खूबसूरत तस्वीर पर यामी के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां भी यामी की मां को जन्मदिन की बधाई दे रही है। वहीं इस तस्वीर पर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-दो प्यारी महिलाएं।' यामी गौतम एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के निर्देशक है। यामी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। यामी गौतम ने फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
उन्होंने हिंदी के अलावा कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, मराठी, पंजाबी आदि भाषाओं की फिल्मों में भी अभिनय किया हैं। यामी जल्द ही विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'गिन्नी वेड्स सन्नी' में नजर आयेंगी। पुनीत खन्ना निर्देशित यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।