भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि अभी उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। 35 साल छेत्री ने कहा कि वह अभी खेल का आनंद ले रहे हैं इसलिए तीन से चार साल और खेलना चाहते हैं। भारतीय टीम के इस कप्तान के नाम अभी तक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों और गोलों का रेकॉर्ड है। उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के फेसबुक पेज पर लाइव चैट के दौरान कहा, ‘मैं नहीं बता सकता कि कब तक खेलूंगा पर अभी अपने खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं और फिट हूं। साथ ही कहा कि मैं भारत और बेंगलुरू एफसी के अपने साथी खिलाड़ी उदांता और आशिक कुरूनियां को फर्राटा दौड़ के लिए चुनौती देने वाला हूं।
छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 15 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ क्वेटा में एक दोस्ताना मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था। उनके नाम अबतक 115 मैचों में 72 गोल हैं। यहां तक कि पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद उनके सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल का रिकार्ड हैं और वह अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी से कहीं आगे हैं। छेत्री ने कहा, ‘देश के लिए 15 साल खेलना किस्मत की बातहै। मुझे तीन से चार साल और खेलने की उम्मीदें हैं। तब तक मेरा करियर 20 साल का हो जाएगा।’