इसमें कोई शक नहीं कि प्यार में न उम्र देखी जाती है और न ही प्यार करने वालो को जात पात का डर होता है. इसलिए शायद प्यार को अँधा कहा जाता है. हालांकि वो लोग बेहद खुशनसीब होते है, जिन्हे जिंदगी में सच्चा प्यार नसीब होता है. इसके इलावा अगर आपको कोई समझदार पार्टनर मिल जाए, तो आपकी जिंदगी वैसे ही संवर जाती है. जी हां सबसे चतुर माने जाने वाले चाणक्य का भी यही कहना है कि अगर कोई पुरुष खुद से बड़ी उम्र की लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करता है, तो उसकी जिंदगी संवर जाती है.
बरहलाल चाणक्य का मानना है कि पुरुष को हमेशा खुद से बड़ी उम्र की लड़की से ही शादी करनी चाहिए, क्यूकि उन में समझदारी की क्षमता ज्यादा होती है. अब जाहिर सी बात है कि जब चाणक्य जैसे चतुर ये बात कह रहे है, तो इस बात में कुछ तो सच्चाई जरूर होगी. वैसे अगर आपको यकीन न हो तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिनके बारे में जानने के बाद आप खुद बड़ी उम्र की लड़की से शादी करना चाहेंगे. जी हां आज हम आपको बड़ी उम्र की लड़की से शादी करने के कुछ फायदों के बारे में रूबरू करवाने वाले है.
१. बड़ी उम्र की औरते बुद्धिमान होती है.. गौरतलब है कि बड़ी उम्र की औरते काफी समझदार होती है. जी हां चाणक्य की माने तो बड़ी उम्र की औरते हमेशा समझदारी की बातें ही करती है. इसके इलावा अगर आपसे कभी कोई गलती हो भी जाएँ, तो आपसे लड़ने की बजाय, वो आपको समझदारी से समझाती है.
२. बड़ी उम्र की महिलाएं वेल सेटल होती है.. गौरतलब है कि बड़ी उम्र की महिलाएं वेल सेटल होती है और ऐसे में उन्हें किसी भी चीज के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ती. जी हां बड़ी उम्र की महिलाएं नौकरी करके अपने पति की मदद भी करती है.
३. बड़ी उम्र की लड़कियां ज्यादा डिमांडिंग नहीं होती.. गौरतलब है कि बड़ी उम्र की महिलाएं ज्यादा डिमांड नहीं करती. जी हां चाणक्य भी इस बात को मानते थे, कि बड़ी उम्र की महिलाएं अधिक डिमांडिंग नहीं होती. यानि इन महिलाओ को थोड़े में ही संतोष करना बखूबी आता है. ऐसे में उनके पास जो कुछ भी होता है, वो उसी में खुश रहती है. इसके इलावा बड़ी उम्र की महिलाएं जिंदगी जीने का तरीका बखूबी जानती है और ऐसे में वो हमेशा अपने पति के साथ एक बेहतर जिंदगी जीती है.
४. बड़ी उम्र की महिलाएं समझदारी से साथ देती है.. अब यूँ तो आपने अक्सर कई कपल्स को लड़ते हुए देखा होगा और कई बार ये लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि कपल्स एक दूसरे से अलग तक हो जाते है. हालांकि बड़ी उम्र की महिलाओ के साथ इस तरह की परेशानी नहीं होती, क्यूकि वो इन मामलो में काफी समझदार और मैच्योर होती है. यानि अगर पति के जीवन में कोई समस्या आ जाए या पति अपने वैवाहिक जीवन के हालातो को लेकर थोड़ा परेशान हो भी जाएँ तो पत्नी उसे समझदारी से समझा सकती है और वो बखूबी उसका साथ भी दे सकती है.
हालांकि हम कम उम्र की लड़कियों के बारे में कुछ गलत नहीं कह रहे, लेकिन ये भी सच है कि अगर आपके जीवन में बड़ी उम्र की लड़की आ जाएँ, तो आपका जीवन वास्तव में संभल जाएगा.
बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इसे पढ़ने के बाद आप बड़ी उम्र की लड़की से शादी करने के फायदों के बारे में बखूबी जान गए होंगे.