हाथी के गोबर से बनती है बीयर !! जानिए, ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स के बारें में, जिनका आप भी करते है उपयोग !!

मिलावट और बढ़ती बीमारियों के डर से लोग आजकल हर चीज को जांच-परखकर लेना पसंद करते है। ताकि उन्हें पता रहें कि आखिर वे क्या खा रहें है और इससे कोई बीमारी तो नही होने वाली है। फिर भी दुनिया में कई ऐसे प्रोडक्ट्स है जिनके निर्माण को लेकर हमे ज्यादा पता नही रहता है, कि आखिर वो चीज किन चीजों से मिलकर बनी है। कस्टमर महंगी चीजों के बारें में जानना भी पसंद नही करते है। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप जिन चीजों का उपयोग आप अपने दैनिक जीवन में करते है उनमें से कई ऐसी चीजें है तो पशुओं की चर्बी से लेकर उनकी पोट्टी तक से बनी होती है !! हमे पता है कि आप हमारी बातों पर यकीन नही करेंगे, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारें में बताने जा रहें है जिनका निर्माण पशुओं के द्वारा किया जाता है, और वो भी शाकाहारी प्रोडक्ट्स !!

1बीयर

जी हां, बीयर तो आपने पार्टी बीयर बार में बहुत पी होगी, और वो भी दबा कर। वैसे आप सोचते होंगे कि बीयर किसी फलों के रस से मिलकर बनी होती है। लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहें है तो आप बिलकुल गलत है। दरअसल, बीयर अभ्रक की बनी होती है और यह अभ्रक मछली के ब्लैडर से निकाला गया एक रसायन होता है। उसी से बीयर का निर्माण किया जाता है। इसके अलावा जापान में हाथी के गोबर से भी बीयर का निर्माण किया जाता है। तो, अब बीयर पीने से पहले सौ बार सोच लेना !

प्लास्टिक बैग्स

इसका उपयोग तो हर परिवार के लोग करते होंगे। और बाजार से सामान लेना हो या कोई सामान भेजना हो इस प्लास्टिक बैग्स का ही उपयोग किया जाता है। वैसे यह ज्यादातर कॉमर्शियल क्षेत्रों में उपयोग में लाई जाती है। असल में, प्लास्टिक बैग्स में स्टीयरिक अम्ल मिलाया जाता है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह अम्ल जानवरों की फैट से एकत्रित करके उपयोग में ली जाती है। अब आप ही समझ गए होंगे कि आप रोज अपनी सब्जी किसमें जा रहें है ?
Previous Post Next Post

.