
इसमें कोई दोराय नहीं कि व्यक्ति इतिहास के रहस्यों को जानने के लिए पुरानी जगहों पर जाकर खुदाई करते ही रहते है. जी हां वैसे भी हमारे देश का इतिहास इतना बड़ा है, कि इसे एक पन्ने में तो कभी समझा नहीं जा सकता. यही वजह है कि खुदाई के दौरान पुरानी चीजों के जो अवशेष मिलते है या जो वस्तुए मिलती है, उनसे इतिहास यानि पुराने समय को समझने में काफी मदद मिलती है. बरहलाल आज हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बताने वाले है, जो इस मुद्दे से संबंधित है. जी हां गौरतलब है कि हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स के विस्कांसिन में खुदाई के दौरान एक घड़ा मिला था और उस घड़े में कुछ ऐसी चीजे मिली है, जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया.
अब जाहिर सी बात है कि उस घड़े में जरूर कुछ न कुछ तो ऐसा होगा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. वैसे आप भी जरूर जानना चाहते होंगे कि उस घड़े में आखिर ऐसा क्या मिला, जिसे देख कर सब की आंखे फ़टी की फ़टी रह गई. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि ये घड़ा सौ, दो सौ नहीं बल्कि आठ सौ साल पुराना है. जी हां ऐसे में सब को लगा रहा था कि इस घड़े में जरूर सोने, चांदी की वस्तुए होंगी. मगर ऐसा कुछ नहीं था. जी हां आठ सौ साल पुराने इस घड़े में सोना, चांदी नहीं, बल्कि आठ सौ साल पुराने बीज थे. जो देखने में बेहद ही अजीब लग रहे थे. बरहलाल ये पूरा घड़ा उन अजीबोगरीब बीजो से भरा हुआ था.
हालांकि इनमे से कुछ बीज तो खराब हो चुके थे, लेकिन कुछ बीज ऐसे थे जो अब भी एकदम ठीक ठाक थे. ऐसे में इनके फल का पता लगाने के लिए इन बीजो को बकायदा बोया गया है, ताकि ये पता चल सके, कि आखिर ये किस चीज के बीज है. अब यूँ तो ये बड़ी हैरानी की बात है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी ये बीज एकदम सुरक्षित है. मगर फिर भी ये बीज देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब इन बीजो को बोया गया, तो पता चला कि ये कद्दू प्रजाति के बीज है. यानि ये कद्दू प्रजाति के फलो के बीज है.
अब वैसे तो ये फल आज कल हमारी धरती से गायब हो चुका है, लेकिन इन बीजो की वजह से आज हम उस फल का आनंद ले सकेंगे, जो आठ सौ वर्ष पहले उगते थे. जी हां ये सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन ये एकदम सच है. केवल इतना ही नहीं इसके इलावा ये फल देखने में भी बाकी फलो से काफी अलग दिखता है और आज के जमाने के फलो का तो इससे कोई मुकाबला ही नहीं है. अब वो तो जब आप इस फल को देखेंगे तो आपको खुद ही इस बात का अंदाजा लग जाएगा. वैसे हम तो केवल यही कहना चाहता है कि इतिहास के बारे में जान कर आज तक किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि फायदा ही हुआ है.
शायद यही वजह है कि आज कल लोग भविष्य के बारे में नहीं बल्कि इतिहास के बारे में जानने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते है. बरहलाल हम उम्मीद करते है कि इतिहास का ये फल आपको भी जरूर रास आएगा.