लॉकडाउन में 80 साल की उम्र में रंजीत ने बेटी संग किया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल



बॉलीवुड के मशहूर खलनायकों में से एक रंजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपनी बेटी दिव्यंका बेदी के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वह बेटी के साथ जिम में नजर आ रहे हैं। वीडियो में रंजीत अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' के गाने 'महबूबा' पर डांस कर रहे हैं। 80 वर्षीय अभिनेता सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा-'80 साल के करीब, केवल मेरी बेटी ही मुझे डांस करवा सकती है (अपनी उंगलियों पर)।'

रंजीत अपने प्रशंसकों के साथ वीडियो और पुरानी तस्वीरें साझा करके रहते हैं। वीडियो में रंजीत अपनी बेटी के साथ खास स्टाइल में डांस कर रहे हैं। अपने पिता के स्टेप को देखकर दिव्यांका हंसने लगती है और फिर उन्हें गले लगा लेती है। रंजीत के पोस्ट पर कई सेलिब्रेटी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनके फैंस भी डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं। अभिनेता टाइगर श्राफ ने रंजीत के पोस्ट पर लिखा-'शानदार गोली अंकल, आप जबरदस्त लग रहे हैं।' वहीं अभिनेता सूरज पंचोली ने दिल वाला इमोजी शेयर किया।
आखिरी बार रंजीत फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे। रंजीत ने 70 और 80 के दशक की कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका अदा की थी। रंजीत 500 से भी अधिक फिल्मों में विभिन्न किरदार निभा चुके हैं। 90 के दशक में उन्होंने फिल्म 'गजब तमाशा और कारनामा' को निर्देशित किया। रंजीत ने फिल्म 'सावन भादो' में रेखा के भाई के किरदार से 1966-67 में फिल्म उद्योग में कदम रखा था। अभिनेता सुनील दत्त ने उन्हें 'रंजीत' नाम दिया था। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने विलेन रंजीत अपने दौर के काफी मशहूर खलनायक थे। उस समय हर बड़ा डायरेक्टर-एक्टर उनके साथ काम करने के लिए तैयार रहता था। उनकी पत्नी अलोका बेदी हैं, जो अपने जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री मुमताज की भतीजी हैं। रंजीत का एक बेटा चिरंजीव बेदी और बेटी दिव्यंका बेदी हैं। 
Previous Post Next Post

.