सार्क देशों में 78 लाख से ज्यादा हुए कोरोना के मरीज



वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कुल संक्रमितों की संख्या विश्वभर में रविवार दोपहर तक 78,97,281 से अधिक हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 4,32,898 पहुंच चुकी है। हांलाकि 40,57 ,511 लोग इस महामारी से  ठीक भी हुए हैं । वैश्विक आंकड़ों के अनुसार अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में दर्ज हुए हैं। वहां कोरोना संक्रमण के 21,42,453 मामले आ चुके हैं और इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1,17,533 पार कर चुका है । इस वायरस से 8,54,106 लोग ठीक भी हुए हैं ।

सार्क देशों की स्थिति-

अफ़ग़ानिस्तान में अब तक 24,766 मामले दर्ज किये गए हैं। वहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 471 हो गई है जबकि 4,725 लोग स्वस्थ हुए हैं। बांग्लादेश में अब तक 87,520 मामले दर्ज किये गए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 1,171 हो गई है, जबकि 18,730 लोग रोगमुक्त हो गए हैं। भूटान में अबतक 66 मामले दर्ज किये गए हैं । यहाँ कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जबकि 21 लोग रोगमुक्त भी हुए हैं।

भारत में अब तक 3,22,647 मामले दर्ज किये गए हैं । यहां मरने वालों की संख्या 9,205 हो गई है, जबकि 1,62,709 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। मालदीव में कोरोना के 2,013 मामले दर्ज किये गए हैं। इस वायरस से अब तक 8 व्यक्तियों की मौत हो गयी है, जबकि 1,217  संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं।

नेपाल में अब तक कोरोना के 5,760 मामले दर्ज किये गए हैं । इस वायरस से अबतक 19 व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि 974 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है। पाकिस्तान में अबतक कोरोना के 1,39,230 मामले दर्ज किये गए हैं जिनमें  इस वायरस से अबतक 2,632 लोगों की मौत हुई है, जबकि 51,735 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से  छुट्टी दे दी गयी है। श्रीलंका में अबतक कोरोना के 1,889 मामले दर्ज किये गए हैं । वहां इस वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,287 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
Previous Post Next Post

.