बजाज ऑटो की बिक्री मई में 70 फीसदी घटी, पल्‍सर की कीमत में हुआ इजाफा



कोविड-19 की महामारी के कारण देशव्‍यापी लॉकडाउन से बजाज ऑटो की बिक्री में भारी गिरावट आई है। बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि मई महीने में उसकी कुल बिक्री 70 फीसदी घटकर 1,27,128 इकाई रह गई, जो कि पिछले साल के समान महीने में 4,19,235 इकाई थी। वहीं, बजाज पल्‍सर 150 नियॉन की कीमत में कंपनी ने 4 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है।

बजाज ऑटो ने जारी एक बयान में बताया कि बीते महीने कुल घरेलू बिक्री 83 फीसदी घटकर 40,074 इकाई रह गई, जो कि मई 2019 में 2,35,824 इकाई थी। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 81 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा बजाज ऑटो ने बताया कि बीते महीने कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 74 फीसदी घटकर 14,330 इकाई रह गई। इस दौरान कंपनी का निर्यात 53 फीसदी घट गया है।

उल्‍लेखनीय है कि बजाज ने पल्सर 150 नियॉन को नवंबर 2018 में महज 64,889 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह बाइक लांचिंग के वक्‍त सबसे सस्ती मोटरसाइकिल थी, जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद भी किया। इस बाइक की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा इससे पहले अप्रैल 2020 में किया गया था, जो करीब 10,336 रुपये था।
Previous Post Next Post

.