इस आदमी ने 6 लाख के चिल्लर से खरीदी कार, गिनते करते करते स्टाफ हुआ बेहोश


एक ओर जहाँ आजकल लोग चिल्लर लेने से कतराते है वही दूसरी ओर दुनिया मे एक ऐसा भी शख्स है जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। आजकल सोशल मीडिया और उस शख्स से जुड़ी एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसमे बताया जा रहा है कि किस प्रकार एक शख्स 1000-2000 नही बल्कि पूरे 6 लाख के चिल्लर लेकर एक ऐसी जगह पहुँच जाता है जहाँ की उसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। चलिये बताते है आपको उस शख्स से जुड़ी खबर के बारे में विस्तार से…
गाड़ी लेने पहुंचा चिल्लर के साथ
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया गया है कि एक शख्स ढेर सारे चिल्लर के साथ खड़ा हुआ है। बीबीसी न्यूज़ की ओर से आ रही इस खबर के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि यह शख्स काफी मात्रा मे चिल्लर को लेकर एक गाड़ी के शोरूम पहुँच गया। उसके बाद उस व्यक्ति ने उस स्टोर के मालिक से उसके पसंद की गाड़ी को दिखाने के लिए बोला।  मालिक के द्वारा गाड़ी दिखाए जाने के बाद उस व्यक्ति को वहाँ रखी एक गाड़ी पसंद आ गयी और उसने इस गाड़ी को खरीद भी लिए।
बात जब पेमेंट की आयी तो वह शख्स उस दुकानदार के सामने कार्टून पर कार्टून भरकर सिक्कें लेकर उसके सामने रख दिया। इतना सारा सिक्का देखने के बाद उस दुकान के मालिक ने किया ऐसा कुछ…
दुकानदार के उड़े होश
पहली बार किसी कस्टमर को इतने सारे सिक्को के साथ गाड़ी खरीदते हुए न देख उस दुकानदार कर तो होश ही उड़ गए। उसे समझ नही आ रहा था कि वह करे भी तो क्या करें। शो रूम के मालिक को उसकी हरकत पर तो गुस्सा आ रहा था पर उस व्यक्ति ने कहा कि उसके पास जो भी है यही है, उसे किसी भी हाल में यह सिक्का लेना होगा क्योंकि यह सरकार के द्वारा चलाई जाने वाले मान्यता प्राप्त मुद्रा है।
काफी वक्त तक सोचने के बाद उसे लगा कि अगर वह सिक्के लेने से मना करता है तो उसे सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। इस डर के मारे उस शख्स ने सिक्के को लेने के लिए हामी भर दी। सिक्के लेने की हामी तो उसने भर दी अब उसके सामने यह समस्या आ गयी कि वह इतने सारे सिक्के को गिने तो भला कैसे। सिक्के भी लगभग 5-6 लाख रुपये के थे।
सिक्के को गिनने के लिए उस स्टोर के मालिक ने वहाँ काम करने वाले सभी व्यक्ति को बुलाकर एक साथ बैठ गया और इसके बाद एक एक सिक्के को गिनने की शुरुआत हुई। एक ओर स्टोर में गाड़ियों की बिक्री पर उस वक़्त रोक सी लग गयी थी वही दूसरी ओर 6 स्टाफ मिलकर उस सिक्के को गिनने  को लेकर मेहनत कर रहे थे।
5 घंटे में हुई गिनती खत्म
लगतार 5 घंटे तक हर एक व्यक्ति के द्वारा सिक्के गिने जाने के बाद उस सिक्के का पूरा मूल्यांकन किया जा सका। सिक्को का मूल्यांकन हो जाने के बाद शोरूम के मालिक ने उस व्यक्ति को गाड़ी सौप दी। आज उसका यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे देखने के बाद अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।
Previous Post Next Post

.