![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgzwby9nhLO7OG1NDMBF-4UKqcvzjAItjxtgxFcleNgFSA8I3aNvzgmelcY_waxzjcaUaZPjEnncuVzvRHtK94IeJsMQ93E6nzJ90GvHeIDoH0B743GNWjhwYqK7J6LCcQucCuxnkBI_-U/s640/Ke7luKaBNkWcPKbRLRw.jpg)
लॉकडाउन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम प्लेटफॉर्म जियो में निवेश का सिलसिला जारी है। कंपनी को सातवें सप्ताह में आठवीं बड़ी कंपनी अबूधावी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) मिली, जिसने 1.16 प्रतिशत इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 5,683.50 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। एडीआईए ने जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपए आंकी है। यह पिछले सात सप्ताह से भी कम समय में जियो में आठवां निवेश है। इसके साथ ही 47 दिनों के भीतर जियो में कुल निवेश 1 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।
नए निवेश के बारे में जानकारी देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस सौदे में जियो प्लेटफॉर्म्स का शेयर मूल्यांकन 4.91 लाख करोड़ रुपए और उपक्रम मूल्यांकन 5.16 लाख करोड़ रुपए किया गया। रिलायंस के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि निवेश के चार दशक की सफलता के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ अबुधाबी निवेश प्राधिकरण जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ भागीदारी कर रहा है। वह जियो के उस मिशन में भागीदार है, जो भारत के लिए डिजिटल लीडरशिप और समावेशी विकास के अवसर पैदा करता है। यह निवेश हमारी रणनीति और भारत की क्षमता पर भरोसे का प्रतीक है।