अमिताभ बच्चन ने मनाया 'मिस्टर नटवरलाल' के 41 साल का जश्न, शेयर की तस्वीरें


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' के आज 41 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा-'जिंदगी में विनम्र होना अच्छा है, लेकिन यार.. कभी कभी थोड़ी सी 'तड़ी' भी होनी चाहिए, है की नहीं?'

फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' 8 जून, 1979 को रिलीज हुई थी। राकेश कुमार के निर्देशन में बनी यह एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा रेखा, अजित खान, कादर खान और अमजद खान भी अहम भूमिका में थे। फिल्म और मुख्य चरित्र का नाम एक कुख्यात ठग नटवरलाल से प्रेरित था जिसका किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था। फिल्म में रेखा शब्बो के किरदार में, अमजद खान विक्रम सिंह के किरदार, अजित खान इंस्पेक्टर गिरधारीलाल के किरदार में और कादर खान मुखिया के किरदार में थे। इस फिल्म के सभी किरदारों और उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। 
Previous Post Next Post

.