भारत का विदेशी पूंजी भंडार 37 लाख करोड़ रुपए के रेकॉर्ड स्तर पर



भारत का विदेशी पूंजी भंडार 29 मई को समाप्त हुए समाप्त में 3.43 अरब डॉलर बढ़कर 493.48 अरब डॉलर (37 लाख करोड़ रुपए) के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा में बढ़ोतरी से पूंजी भंडार में यह रेकॉर्ड वृद्धि हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी। विदेशी पूंजी भंडार में यह बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है, जब पूरा देश कोविड-19 महामारी की वजह से परेशान है।

विदेशी पूंजी भंडार देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती का प्रतीक माना जाता है और पिछले सप्ताह यह तीन अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 490.044 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक बीते 29 मई को समाप्त हुए सप्ताह में कुल रिजर्व का सबसे अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा 3.50 अरब डॉलर बढ़कर 455.21 अरब डॉलर पर पहुंच गया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि रिजर्व में सोने की हिस्सेदारी में गिरावट का सिलसिला बरकरार रहा और यह 9.7 करोड़ डॉलर घटकर 32.682 अरब डॉलर का रहा।
Previous Post Next Post

.