बढ़त के साथ ,खुला बाजार, सेंसेक्‍स 337 अंक उछला


 दुनिया के बाजारों में बढ़त के बीच घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार को बढ़त के साथ खुला। बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।

खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 337.19 अंक और 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 33,640.71 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 89.25 अंक और 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 9,915.40 के स्‍तर पर बना हुआ है।

कारोबार के दौरान निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में 11 हरे निशान में हैं। ऑटो, फार्मा, मेटल और रियल्‍टी शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक और एफएमसीजी पर हल्का दबाव दिख रहा है, जबकि आईटी इंडेक्स में हल्की तेजी है। इसके साथ ही सरकारी बैंक शेयरों पर दबाव ज्यादा है।

इसके अलावा सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त दिखा रहे हैं। आईटीसी, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक पवर दबाव दिख रहा है।  वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर्स हैं, जबकि बजाज फाइनेंस में भी तेजी बनी हुई है। हालांकि, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस और सनफामा भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले बाजार में पिछले 5 दिनों से लगातार तेजी देखने को मिली है। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को डाउ जोंस 92 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं, आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका में जहां विरोध-प्रदर्शन तेज हुआ है, लेकिन अर्थव्यवस्था में रिकवरी की उम्मीद से निवेशक पैसे लगा रहे हैं। 
Previous Post Next Post

.