कोरोना के कारण जा सकती हैं 30 लाख नौकरियां : पाक वित्त मंत्रालय



पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से देश में 30 लाख नौकरियां जाने की आशंका है।  वित्त मंत्रालय के बयान के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में लोगों की चिंता बढ़ गयी है।  पहले से ही आर्थिक तंगी और बेरोजगारी की मार झेल रहे देश के युवाओं के लिए अब और भी संकट बढ़ गया है। महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के बारे में सीनेटर मुश्ताक अहमद के सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां और सेवा क्षेत्र में 20 लाख नौकरियां जाने की संभावना है।

मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल 89,249 मामले सामने आए हैं और अब तक कुल 1838 लोगों की मौत हो चुकी है।  इस वायरस के इलाज के बाद लगभग 31,198 लोगों का कोरोना से इलाज सफल रहा है।  पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले देखने को मिले यहां अब तक 33,536 लोग कोरोना सक्रमित पाए गए हैं।  पंजाब प्रांत में 33,144 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है । पाकिस्तान के खैबर पखतुनवा में 11,890 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं । बलोचिस्तान में अब तक 5,582 लोगों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। राजधानी इस्लामाबाद में 3,946 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 
Previous Post Next Post

.