अमेरिका के एरिजोना में युमा के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 2 मरीन कॉर्प्स पायलट की मौत हो गई। अमेरिकी मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी हैं। विज्ञप्ति के अनुसार यह हादसा शनिवार की रात एरिजोना के युमा के पास हुआ।
विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों पायलट एक नियमित प्रशिक्षण मिशन का संचालन कर रहे थे। उनके अनुसार हादसे की वजह की जांच चल रही है। अमेरीका मरीन ने ट्वीट कर कहा कि हमारी संवेदनाएं हमारे दो पायलटों के परिजनों के साथ हैं जिन्हें हमने शनिवार की रात युमा में खो दिया।