
क्रेडिट रेटिंग कंपनी क्रिसिल ने यस बैंक के 18,000 करोड़ रुपए के बांड के लिए बीबीबी रेटिंग बरकरार रखी। यस बैंक ने बताया कि क्रिसिल ने 13,941 करोड़ रुपए के टियर-2 बांड तथा 3,780 करोड़ रुपए के इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड की रेटिंग क्रिसिल बीबीबी/स्टेबल' बनाढ रखने की पुष्टि की है। एजेंसी ने यस बैंक के जमा के प्रमाणपत्रों की रेटिंग को भी क्रिसिल ए2 बनाए रखा है।
बीबीबी रेटिंग को वित्तीय देनदारियां पूरा करने के लिहाज से मध्यम सुरक्षा का माना जाता है। वहीं ए2 रेटिंग वाली ऋण प्रतिभूतियां बेहद सुरक्षित मानी जाती हैं। क्रिसिल ने इस बारे में कहा कि देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक की ठीक-ठाक हिस्सेदारी तथा प्रमुख शेयरधारकों से असाधारण संरचनात्मक समर्थन के कारण रेटिंग को पुराने स्तर पर बनाए रखा गया है।