प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म 'परिणीता' ने आज 15 साल पूरे कर लिए हैं। 10 जून, 2005 को रिलीज हुई इस फिल्म से विद्या बालन ने बॉलीवुड में कदम रखा था। विद्या इस फिल्म में लीड रोल में थी। फिल्म में विद्या बालन के अलावा राइमा सेन, दिया मिर्जा, संजय दत्त और सैफ अली खान भी नजर आए थे। फिल्म के 15 साल पूरे होने पर अभिनेत्री विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही विद्या ने फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इसके कैप्शन में विद्या ने सभी का धन्यवाद देते हुए लिखा-'परिणीता के 15 साल पूरे। धन्यवाद।'
वहीं संजय दत्त ने भी फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें फिल्म की कुछ झलकियां है। इसके साथ ही संजय ने शूट की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की है। इसके कैप्शन में संजय दत्त ने लिखा-'इस फिल्म को बहुत सारा प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत धन्यवाद, परिणीता के 15 साल पूरे।'
'परिणीता' एक म्यूजिकल ड्रामा रोमांटिक फिल्म थी। सरत चंद्र चटोपाध्याय के नोवेल पर आधारित फिल्म 'परिणीता' में विद्या बालन ने ललिता का किरदार निभाया था। फिल्म में विद्या के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी। इस फिल्म में उन्हें शानदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान शेखर रॉय और संजय दत्त गिरीश शर्मा के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा थे। 'परिणीता' निर्देशक प्रदीप सरकार की बॉलीवुड में फिल्म डेब्यू थी। इस फिल्म के लिए प्रदीप सरकार को फिल्मफेयर का बेस्ट आर्ट डायरेक्टर अवार्ड के साथ-साथ नेशनल फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।