मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के 53,124 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू को शेयरधारकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। गौरतलब है कि आज ये ऑफर बंद होगा। मंगलवार के आकंड़ो के मुताबिक यह इश्यू 1.3 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 42.26 करोड़ शेयरों के ऑफर के मुकाबले 54.94 करोड़ इक्विटी शेयरों का सब्सक्रिब्शन आवेदन मिला है। कल शाम 5 बजे तक कंपनी को नान-एएसबीए सेगमेंट में 70 लाख बोलियां मिली थी। इन राइट्स शेयरों में 3 जून तक खरीदारी करने वाले निवेशकों को गुरुवार 11 जून 2020 तक उनके डीमर्ट अकाउंट में आरआईएल के आंशिक रुप से चुकता शेयरों का अलॉटमेंट मिल सकता है। लेटर ऑफ ऑफर में दी गई जानकारी के मुताबिक ये आंशिक चुकता शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर अलग से लिस्ट होंगे और इनमें 12 जून 2020 से ट्रेडिंग शुरु हो सकेगी।
आरआईएल के राइट्स इश्यू का प्राइस 1257 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। इसमें निवेशकों को छूट ये है कि वो फिलहाल 25 फीसदी रकम देकर ही ये शेयर ले सकते हैं। यानी उन्हें अपफ्रंट सिर्फ 314.25 रुपए देना होगा। इसके बाद 25 फीसदी रकम मई 2021 तक देना होगा। बाकी का 50 फीसदी पैसा नवंबर 2021 तक देने का समय रहेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज को बड़ी मात्रा में निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। इसके 25.4 लाख से ज्यादा खुदरा निवेशक हैं जबकि 1700 संस्थागत निवेशकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेश कर रखा है जिसमें घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेशक शामिल हैं।