आटोमोबाइल सेक्टर की स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो ने अपने सीटी 100 बीएस 6 बाइक की कीमत बढा दी है। अब इस बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 42,790 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। इस बाइक के किक स्टार्ट और इलैक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट्स में 1996 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं इसके टॉप इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 50,470 रुपये (एक्स शोरूम) बताई गई है। कीमत में वृद्धि के अलावा बजाज सीटी 100 बीएस6 में कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं।
बजाज सीटी 100 में 102सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 7000 आरपीएम पर 7.5 बीएचपी की पावर व 8.24 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अपडेटेड बाइक में रिब्ड पैटर्न वाली नई सीट लगी है। इस बाइक के कलर्ड काउल को टिंटेड विंडस्क्रीन से रिप्लेस किया गया है। हेडलैम्प यूनिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन एलईडी डीआरएल एस को हल्का सा हेडलैम्प की ओर झुका दिया गया है।