
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपनी रेपो से जुड़ी ऋण दर (आरएलएलआर) को 0.40 प्रतिशत घटाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही बेंगलुरु मुख्यालय वाले बैंक ने अपनी कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर में भी 0.20 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने कहा कि संशोधित ऋण दरें सात जून से लागू है।
सभी नए खुदरा ऋण तथा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) को दिया गया ऋण आरएलएलआर से जुड़ा है। रिजर्व बैंक द्वारा मई में रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती के बाद कई बैंकों ने इसका लाभ ग्राहकों को दिया है। हाल में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया तथा यूको बैंक ने रेपो से जुड़े कर्जपर ब्याज दरों में 0.40 प्रतिशत की कटौती की है।