ऐसा ही एक मामला जालंधर में सामने आया है। जहां एक पिता को उसकी बेटी ने व्हाट्सऐप्प किया कि पापा आप मुझे इन लोगों से बचा लो।
दादी से मिलने के लिए घर से निकली थी पोती
दरअसल शुक्रवार को एक 18 साल की बच्ची अपने दादी से मिलने के लिए जा रही थी। उसी दौरान कुछ शराब पी रहे बदमाशों ने लड़की को पकड़ लिया। जब तो मासूम कुछ देर चिल्लाने के अलावा कुछ नहीं कर सकी।
दरिंदों ने फिर कार की डिक्की में उसे बंद कर दिया। करीब घटना के 32 मिनट बाद युवती ने अपने फोन से पिता के नंबर पर मैसेज कर इस घटना के बार में जानकारी दी। उसने लिखा, पापा मुझे इन लोगों से बचा लो, इन्होंने मेरा किडनैप कर लिया है। मुझे पता नहीं है मैं कहां पर हूं।