OMG! करोड़ों की सैलरी पाने वाला ये बैंकर चुराता था सैंडविच, Salary जान दंग रह जाएंगे आप


लंदन:कभी आपने सुना है कि खाने के लिए किसी करोड़पति ने चोरी की हो। जी हां ऐसा ही मामला लंदन के सिटी बैंक के हेडक्वार्टर में सामने आया है। यहां एक बैंकर बैंक की कैंटीन से सैंडविच चुराते पकड़े गए। खास बात ये है कि इनका सालाना आय 9 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

दरअसल इस बैंकर का नाम पारस शाह है जो भारतीय मूल के हैं। इस बात को सुनकर कोई भी चौंक सकता है कि इनती ज्यादा इनकम होने के बावजूद बैंकर पारस ऐसा काम कर सकते हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने कैंटीन से कितनी बार सैंडविच या खाना चुराया है।
पारस शाह ने 2010 में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ से ग्रेजुएशन किया है। पारस सिक्योरिटी, ट्रेडिंग और रिस्क मैनेजमेंट में अच्छी दखल रखते हैं। सिटी बैंक ज्वाइन करने से पहले वह 7 साल तक एचएसबीसी से जुडे़ रहे।


पारस शाह बैंक के सबसे बड़े क्रेटिड ट्रेडर में शुमार थे। वे यूरोप के अलावा मध्य-पूर्व एशिया और अफ्रीका में बांड की ट्रेडिंग करने वाले विभाग का नेतृत्व करते थे। इसके अलावा वे सिक्योरिटी और रिक्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी काम करते थे।
Previous Post Next Post

.