हाल ही में एक न्यूज बहुत वायरल हो रही थी। जिसमें ये बताया जा रहा था कि बैंगलोर के एक बस कंडक्टर ने आईएएस की परीक्षा पास कर ली है और अब वो इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहा है। उसका नाम मधु बताया जा रहा था। वह बीएमटीसी में एक बस कंडक्टर के तौर पर कार्यरत है।
लेकिन आपको बता दें कि बैंगलोर मिरर नाम के न्यूज चैनल ने इस न्यूज को सबके सामने पेश किया था, उसके एडिटर रवि जोशी ने यह खुलासा किया है कि बस कंडक्टर ने उनसे झूठ बोला। दरअसल जब न्यूज चैनल वालों ने परीक्षा पास करने वालों की सूची देखी तो उसमें मधु कुमारी लिखा हुआ था। यह एक महिला का नाम है जबकि परीक्षा पास करने का झूठा दावा करने वाला कंडक्टर एक पुरुष है और उसका नाम सिर्फ मधु है।उसने जो रोल नं हमें बताया था वो उसका नहीं था। बल्कि मधु कुमारी का था।
एडिटर रवि जोशी ने ट्वीट करके इसकी खबर दी और लोगों से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि हम पता लगा रहे हैं कि उसने बीएमटीसी और हमसे झूठ क्यों बोला ? आपको बता दें कि जब यह न्यूज वायरल हुआ था तो कई राजनेताओं ने बस कंडक्टर को बधाई देते हुए लोगों को प्रेरणा लेने को कहा था। ऐसा कई बार हो चुका है जब मिलते जुलते नाम वालों ने आईएएस की परीक्षा पास करने को लेकर सुर्खियां बटोरीं हैं। इस खबर को ग्रुप में शेयर करें, जिससे सबको इस कंडक्टर की असलियत पता चल सके !