आप अपने फोन के सेटिंग में Encrypt Device और Encrypt SD Card का ऑप्शन तो देखा ही होगा। बहुत सारे यूज़र्स इस ऑप्शन को देखकर स्किप कर देते हैं । ज्यादातर इस यूज़र्स के बारे में सोचते भी नहीं है कि वो स्मार्टफोन में क्यों होता है। ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र्स ऐसा समझते हैं कि उनके स्मार्टफोन से Encrypt Device और Encrypt SD Card का ऑप्शन ऐसे ही दे रखा है।
Encrypt Device और Encrypt SD Card
आज हम आपको Encrypt Device और Encrypt SD Card के बारे में बताते हैं। हम आपको बताएंगे कि इसका स्मार्टफोन में क्या काम होता है। दरअसल, Encrypt का अर्थ होता है गुप्त। Encrypt Device और Encrypt SD Card का मतलब हुआ कि अपने डिवाइस और एसडी कार्ड को गुप्त करना। अब आप समझ रहे होंगे कि इसका फोन में क्या काम होता होगा।
आपने Encrypt या Encryption का ऑप्शन व्हाट्सऐप को अपडेट करते टाइम भी देखा होगा। वहां भी इसका मतलब व्हाट्सऐप अकाउंट को सभी से गुप्त रखना ही होता है। आपको हम बताते हैं कि Encrypt मेथड़ काम कैसे करता है। दरअसल आप अपने फोन, एसडी कार्ड में जो भी फाइल्स, वीडियो, फोटो सेव करते हैं,उसे Encrypt करने से वो एक खास कोड में बदल जाता है, जिसे तोड़ना काफी मुश्किल या नामुमकिन ही होता है।
WhatsApp End to End Encryption
ऐसा ही व्हाट्सऐप में भी होता है। व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म को यूज़र्स के लिए सबसे ज्यादा सेफ बनाने के लिए अपने End to End Encryption की सुविधा चालू की है। इसका मतलब होता है कि आप किसी के साथ भी जो चैट कर रहे हैं, या कोई वीडियो, फोटो शेयर कर रहे हैं वो सिर्फ आपके पास और आपने जिसको भेजा है उसके पास ही रह सकता है। इस बीच में उसके कोड को End to End Encryption मेथड़ एक खास कोड में बदल देता है, जिसे तोड़ना हैकर्स के लिए भी आसान नहीं होता है।
ऐसा ही सिस्टम स्मार्टफोन में भी होता है। आपने अपने फोन के सेटिंग्स और सिक्योरिटी के अंदर में Encrypt Device और Encrypt SD Card का ऑप्शन जरूर देखा होगा। इसका मतलब यही होता है कि आपके फोन में मौजूद फाइल्स, वीडियो वगैरह में एक खास कोड या कहें पासवर्ड लग जाता है। इसे तोड़ने के लिए एक खास कोड या सिस्टम की जरूरत होती है, तभी उसे खोला जा सकता है।
Encrypt करने का फायदा
इसका मतलब अगर आप अपने स्मार्टफोन में Encrypt Device का ऑप्शन ऑन कर देंगे तो आपके डिवाइस में मौजूद किसी भी फाइल को कोई किसी दूसरे सिस्टम या डिवाइस में एक्सेस नहीं कर पाएगा। इसी तरह आप अपने एसडी कार्ड में भी Encrypt को लगा सकते हैं। उसके बाद अगर आपका एसडी कार्ड किसी दूसरे स्मार्टफोन में लगाया जाएगा तो उसमें कुछ भी नहीं मिलेगा।
आपके फोटो, वीडियो या फाइल्स को आपके फोन में एसडी कार्ड लगाने के बाद देख पाना संभव होगा। अगर आप खुद भी अपने एसडी कार्ड को किसी दूसरे फोन में लगाकर फाइल्स देखना चाहते हैं तो आपको पहले पुराने स्मार्टफोन से उस एसडी कार्ड को Decrypt करना होगा। इस तरह से आपके एसडी कार्ड में मौजूद डेटा भी पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा। हालांकि आपको बता दें Encrypt का यूज़ करने से आपका डिवाइस स्लो हो सकता है।