मिड डे मील का सबसे बड़ा हादसा, पढ़िए कैसे Earphone ने ले ली 3 साल की बच्ची की जान

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां मिड डे मील बनाने के दौरान तीन साल की मासूम सब्जी के भगोने में गिर गई और उसकी मौत हो गई। यह सब हुआ, लेकिन खाना बनाने जुटीं 6 महिलाओं को पता नहीं चला, क्योंकि वे Earphone पर गाने सुनते हुए काम कर रही थीं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और सभी 6 रसोइया महिलाओं की तलाश की जा रही हैं।
मिर्जापुर के डीएम सुशील कुमार पटेल के अनुसार, 3 साल की मासूम आंचल के भाई स्कूल में पढ़ते हैं। वह उनके साथ स्कूल में जाती रहती थी। घटनावाले दिन भी वह स्कूल गई थी। वहां मिड डे मील का खाना बन रहा था। आंचल खेलते खेलते बड़े से तपेले में गिर गई जिसमें सब्जी पकाई जा रही थी। बच्ची के पिता का आरोप है कि Earphone लगे होने के कारण महिलाओं का इसका पता नहीं चला। जब पता चला तो बच्ची को निकालने के बजाए वहां से भाग गईं। 

बाद में बच्ची को निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। जिस स्कूल में यह घटना हुई है वह रामपुर अटारी गांव में है। एफआईआर दर्ज हो गई है। बीईओ भी अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है। बहरहाल, Mid Day Meal में लापरवाही के देश में कई मामले सामने आ चुके हैं। कई बार चूहे मिले हैं, लेकिन यह सबसे गंभीर लापरवाही बताई जा रही है।
Previous Post Next Post

.