पति ऋषि कपूर की याद में भावुक हुई नीतू ने सोशल मीडिया पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीर


सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर के निधन को आज एक महीना पूरा हो गया। कैंसर से पीड़ित ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था। उनकी अभिनेत्री पत्नी नीतू कपूर इस सदमे से अब तक उबर नहीं पाईं हैं। उन्होंने ऋषि कपूर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने अभिनेता पति ऋषि कपूर के साथ दिखाई दे रही हैं। नीतू कपूर ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। नीतू ने लिखा-'मुझे विश करो जैसे मुझे अलविदा कहते हो, चीयरो, यहां मैं अपने रास्ते जा रही  हूं, आंखों में आंसुओं के साथ नहीं,मुस्कुराहते हुए। मुझे एक मुस्कान दो, जिसे मैं थोड़ी देर अपने साथ रख सकूं दिल में, जब मैं तुमसे दूर रहूँ! 'इसके साथ ही नीतू ने दिल वाली इमोजी भी बनाई है।


नीतू कपूर का यह पोस्ट काफी भावुक कर देने वाला है। नीतू के इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतू अक्सर ऋषि कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।  ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने कई फिल्मों में साथ में काम किया था। फिल्म 'जहरीला इंसान' में दोनों ने पहली बार साथ में काम किया और शूटिंग के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों फिल्म 'कभी-कभी' में नजर आए और इस फिल्म के सेट पर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई ।साल 1980 में आई फिल्म 'धन दौलत' की रिलीज के बाद दोनों ने शादी कर ली। इनकी लव स्टोरी को रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी पसंद किया गया।
Previous Post Next Post

.