रणवीर ने अपने रिसेप्सन पर दीपिका की इस दुश्मन को कर दिया इन्वाइट, जिसे दीपिका देखना भी नहीं करती पसंद

बॉलीवुड में इस बार कई शादियां हो रही है वहीं अगर बात करें तो दीपिका और रणवीर की शादी अभी हाल ही में हुई है जिसकी चर्चा अभी भी जोरों शोरों से हो रही है। जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की इन दोनों ने इटली में किया और फिर शादी को 10 दिन के बाद भी इनकी वेडिंग बी-टाउन का सबसे चर्चित टॉपिक बना हुआ है।
जी हां इसकी वजह ये है की इनकी शादी का जश्न अभी थमा नहीं है इटली में दो दिन की शादी के बाद इन दोनों ने भारत में 2 रिसेप्शन करने के प्लान किया था जिसमें से एक 28 नवंबर और 1 दिसंबर को मुंबई के ग्रांड हयात होटल में दीपवीर एक शानदार पार्टी देने वाले हैं ।
28 नवंबर का रिसेप्शन तो बित गया अब बारी है मुंबई में होने वाले रिसेप्शन की जिसमें बॉलीवुड के सभी सितारे आने वाले हैं। बताते चलें की इस न्यूली मैरेड कपल ने ग्रैंड पार्टी के लिए बॉलिवुड के लगभग सभी सेलिब्रिटी को इन्वाइट किया गया है। इसके साथ ही साथ एक और खबर सामने आ रही है जो चर्चा का विषय बनी हुई है जी हां आपको बता दें की इस कपल ने अपनी मुंबई रिसेप्शन पार्टी में बाकी सितारों के साथ कटरीना कैफ को भी तो इन्वाइट किया है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनके मन में यह सवाल आ रहा था, तो हम आपको बता दें कि दीपवीर की रिसेप्शन पार्टी में कटरीना कैफ को इन्वाइट किया गया है और कटरीना इस पार्टी में शिरकत भी करेंगी।
जी हां खबरें है की दीपिका और रणवीर ने अपने इस रिसेप्शन में कटरीना कैफ को भी इनवाइट किया है। दरअसल इस बात की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि दीपिका और कटरीना की कोल्ड वॉर को हर कोई जानता है, जब दीपिका ने रणबीर कपूर से ब्रेकअप किया था तो उनकी जिंदगी में कटरीना आ गई थीं। इसके बाद से दोनों में कैट फाइट चल रही है। दोनों एक-दूसरे के सामने आना भी पसंद नहीं करती हैं।
ऐसे में लेागों को उम्मीद नहीं थीं की वो कैटरीना को अपने रिसेप्शन में इनवाइट करेंगे लेकिन बताया जा रहा है की रणवीर सिंह ने कटरीना को रिसेप्शन में आने के लिए इन्वाइट किया है। इतना ही नहीं ये भी बता दें की कटरीना इस पार्टी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ के को-स्टार सलमान खान और डायरेक्टर अली अब्बास जफर से इस बारे में चर्चा भी की है।
सूत्रों के मुताबिक कटरीना दीपवीर की रिसेप्शन पार्टी में सलमान और अली अब्बास जफर के साथ ही पहुंचेंगी। दीपिका और रणवीर अपने गेस्ट्स को इन्वाइट करने के लिए पर्सनली टेक्स्ट मेसेज कर रहे हैं, लेकिन जहां तक बात कटरीना को इन्वाइट करने की है, तो उन्हें सिर्फ रणवीर की तरफ से ही मेसेज मिला है।

इसके अलावा ये भी बता दें की जब दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था तब कटरीना ने दीपिका के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई फोटो पर कमेंट में लिखा था, ‘आप दोनों को बधाई’।

Previous Post Next Post

.