1. (पति दर्द से कराहते हुए अपनी पत्नी से)
पति : सुनों…!!.. मुझे सीनें में बहुत तेज दर्द हो रहा है, शायद हार्ट अटैक आया है, जल्दी से एम्बुलेंस बुलाओ ।
पत्नी : जी ठीक है, जल्दी से अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ, मेरा मोबाईल स्वीच ओफ है।
पति : ठीक है रहने दो….अब थोडा अच्छा लग रहे है, शाम को दिखा देंगे,
पति : सुनों…!!.. मुझे सीनें में बहुत तेज दर्द हो रहा है, शायद हार्ट अटैक आया है, जल्दी से एम्बुलेंस बुलाओ ।
पत्नी : जी ठीक है, जल्दी से अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ, मेरा मोबाईल स्वीच ओफ है।
पति : ठीक है रहने दो….अब थोडा अच्छा लग रहे है, शाम को दिखा देंगे,
2. मुंबई की एक बस में कुछ लोग सफर कर रहे थे, जब कंडक्टर टिकट देने को आया तो एक ने पैसे निकालते हुए कहा – मोहम्मद अली। दूसरे ने कहा – सेंट जोजफ। एक देवीजी बोलीं – महालक्ष्मी। पिछली सीट पर एक ऐसे साहब बैठे हुए थे, जो मुंबई में नए-नए आए थे। जब कंडक्टर उनके पास आया तो वे बोले – मेरा नाम हमीद अली है।
3. टन्नू ने जंगल में शेर पर बंदूक तानी थी कि शेर ने फुर्ती से झपट्टा मारकर बंदूक दूर गिरा दी। एक झापड़ मारा टन्नू को और कहा- ‘बोर्ड नहीं पढ़ा, कि यहाँ शिकार करना मना है। टन्नू ने बोर्ड पढ़कर सॉरी कहा, और जाने लगा। मगर शेर ने कहा ठहरो- ‘अब मैं तुम्हारा शिकार करूँगा। टन्नू ने कहा- ‘ऐसा कैसे? बोर्ड पर तो मनाही लिखी है। शेर लापरवाही से- ‘लिखी होगी, बाश्शाओ। अपन तो अनपढ़ हैं। हा-हा-हा! और वह टन्नू पर टूट पड़ा।
4. पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा खटखटाया।..पत्नी:-“दरवाजा नहीं खोलूँगी, इतनी रात को जहाँ से आ रहे हो वहीं
चले जाओ”
पति:-“दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूँगा “….पत्नी:-“मुझे कोई परवाह नहीं…तुम्हें जो करना है वो करो ” इसके बाद पति गेट के पास के अँधेरे हिस्से में जाकर खड़ा हो गयाऔर 2 मिनिट इन्तजार किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया और नाले के पानी में फेंक दिया… छपाक…
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की ओर भागी, अँधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया।…पत्नी:-“दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूँगी”
पति:-“खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएँ, फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को तुम night गाऊन मै कहाँ से आ रही हो?
चले जाओ”
पति:-“दरवाजा खोलो नहीं तो नाले में कूदकर अपनी जान दे दूँगा “….पत्नी:-“मुझे कोई परवाह नहीं…तुम्हें जो करना है वो करो ” इसके बाद पति गेट के पास के अँधेरे हिस्से में जाकर खड़ा हो गयाऔर 2 मिनिट इन्तजार किया फिर एक बड़ा सा पत्थर उठाया और नाले के पानी में फेंक दिया… छपाक…
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और नाले की ओर भागी, अँधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया।…पत्नी:-“दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला कर सारे मौहल्ले को जगा दूँगी”
पति:-“खूब चिल्लाओ,जब तक सारे पड़ोसी जमा ना हो जाएँ, फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी रात को तुम night गाऊन मै कहाँ से आ रही हो?
5. एक बार एक आदमी के घर में चोरी हो गई। वह थाने में रिपोर्ट लिखाने गया। तब दरोगा ने पूछा- जब तुम्हारे यहां चोरी हुई थी तो कितना बजा था।उस आदमी ने कहा कि साहब चार लट्ठ हम पर तथा एक लट्ठ हमारे भाई पर बजा था। दरोगाजी ने कहा- मैं पूछता हूं कि घडी में कितना बजा था? साहब घडी में तो केवल एक ही लट्ठ बजा था, तभी टूट गई थी।
6. एक बार एक लड़के की शादी होती है। जब वो पहेली रात मनाने जाता है तो उसकी बीबी इधर से उधर भागती है। सुबह तक बीबी उसके हाथ नहीं आती और वह कुछ नहीं कर पाता। इसकी शिकायत करते हुए वह अपने पिता से कहता है कि पापा, मेरे बेड के चारों ओर दीवार बनवा दो या फिर एक मोटी रस्सी ला दो जिससे कि मैं अपनी दुल्हन को डबलबेड से बांध सकूं।