बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने लॉकडाउन में एक नई पहल की शुरुआत की है, जिसका नाम 'गुड विल फॉर गुड' दिया गया है। विद्युत की इस पहल का उद्देश्य देश भर के ऐसे लोगों की मदद करना है, जिनका काम लॉकडाउन के कारण मंदा हो गया है और वो अपने व्यपार को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसकी जानकारी विद्युत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर कर दी। विद्युत ने अपने इस पोस्ट के जरिये देश भर के वैसे लोगों को आमंत्रित किया है जिनका कोई स्टार्टअप या व्यवसाय है। वो उनके इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके करके अपने प्रोडक्ट को लोगों तक ले जायेंगे और जिसके प्रोडक्ट और सर्विसेज पर विद्युत को भरोसा होगा वह उसका मुफ्त में प्रचार भी करेंगे। विद्युत ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में एक फॉर्म का लिंक शेयर करते हुए लिखा-'नए उद्यमियों को समर्थन देने की मेरी नई पहल।'
विद्युत ने अपने इस पोस्ट के जरिये उन लोगों के प्रति चिंता जताई है जिनके काम-धंधे इन दिनों लॉकडाउन के कारण संकट में हैं। विद्युत अपनी इस पहल के जरिये देश के हर हिस्से से आये अनेकों विचारों का समर्थन करेंगे। 'गुड विल फॉर गुड' का मूल उद्देश्य है देश के हर उस व्यक्ति के काम और उसकी क्षमता को प्रोत्साहित करना है जो इस संकट के घड़ी में देश में एक बदलाव ला सकते हैं। विद्युत जामवाल की हाल ही में फिल्म 'कमांडो 3' आई थी, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था।