बिल्ली के गले में घंटी बांधने की कहावत तो सभी ने सुनी होगी लेकिन यूपी के संभल में जंगली भेड़िए से अपने पालतू जानवरों को बचाने के लिए गांववालों ने यही अनोखा तरीका अपनाया। संभल जिले के खादर गांव के निवासी एक भेड़िए से बहुत परेशान थे। वह उनके जानवरों और बच्चों के लिए भी खतरा बनता जा रहा था। चूंकि भेड़िए को मारने पर उन पर केस चल सकता था इसलिए उन्होंने इस कहावत से प्रेरणा लेते हुए उसके गले में घंटी बांध दी। गांववालों का कहना था कि यह भेड़िया लगातार उनके गांव के आसपास घूमकर उनकी मुर्गियों, बकरियों और दूसरे जानवरों को अपना निशाना बना रहा था।
चूंकि वन्य नियमों के अनुसार भेड़िया ऐसा जीव है कि जब तक वह इंसानों के जीवन के लिए खतरा न घोषित कर दिया जाए तब तक उसे न तो बेहोश किया जा सकता है और न ही मारा जा सकता है। इसलिए गांववालों ने फंदा बनाकर उसे खुद ही पकड़ने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने भेड़िए को पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उन्होंने उसके गले में एक घंटी बांध दी ताकि जब भी भेड़िया नजदीक आए तो उन्हें पता चल जाए। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे जंगल में छोड़ दिया। इसकी जानकारी तब हुई जब इससे जुड़ा विडियो वायरल हुआ। इस मामले में कोई केस नहीं दर्ज किया गया है।
पशुप्रेमियों ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि गले में घंटी होने से भेड़िया अब शिकार नहीं कर पाएगा और इस तरह भूखा मर जाएगा। संभल के चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट ललित वर्मा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इस मामले में रेंज अफसर को निर्देश दे दिए गए हैं और जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने को कहा है। हमारी कोशिश रहेगी कि भेड़िए को पकड़कर उसके गले से घंटी खोल ली जाए क्योंकि घंटी की वजह से वह अपना सामान्य जीवन नहीं जी पाएगा।