भगवान शिव का ये मंत्र जपने से पति-पत्नी में नहीं होता लड़ाई-झगड़ा, रिश्ता बनता है और भी मजबूत ,जानिए…

देखा जाये तो दुनिया के सभी रिश्तो में पति-पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र माना गया है| पति पत्नी का रिश्ता ऐसा रिश्ता होता है जो प्यार और विश्वाश से जुड़ा होता है इसमें से एक भी कम हुआ तो रिश्ते में दरार आ जाती है इसका धागा बहुत नाजुक होता है। इस रिश्ते के साथ कई ओर रिश्ते भी जुड़े होते हैं। इसलिए इसमें हमें सावधानी बरतना जरुरी हो जाता है| पति-पत्नी के रिश्ते में कभी प्यार तो कभी लड़ाई झगड़ा होना स्वभाविक सी बात है और रिश्तों में खटास आ जाना  आम बात है।
लेकिन ये आम बात तब आम नहीं रह जाती है जब इसमें दूरियां आने लग जाए। इस रिश्ते को कई सावधानियां अपनानी होती हैं और ये पति-पत्नी की समझदारी पर ही निर्भर करता है कि वो किस हद तक जाकर अपने रिश्ते के लिए मेहनत कर पाते हैं। लेकिन जब सभी तरह की कोशिश कर ली जाए और किसी तरह की सफलता हासिल ना हो तो जरुरी होता है कुछ ऐसे उपाय अपनाना जो आपके रिश्तों को टूटने से बचा सकते हैं।
ये किसी महान आदमी ने कहा है कि हर पुरुष की कामयाबी के पीछे एक महिला का ही हाथ होता है,आप चाहे इस बात को मने या न माने  और फिर चाहे वो हाथ उसकी माँ का हो या  पत्नी का हो या फिर ये हाथ उसकी प्रेमिका का भी हो सकता है|  लेकिन कई बार क्या होता है कि घर परिवार के टेंशन और काम के प्रेशर के चलते पति पत्नी में कई बातों को लेकर लड़ाई हो ही जाती है आज हम आपकी ऐसी ही समस्या का समाधान ले कर आये है और हम आपको शिवजी का एक ऐसा आसान सा मन्त्र बताने जा रहे हैं जिसके जप मात्र से आपकी पर्सनल ज़िन्दगी में लड़ाई एकदम ख़त्म हो जाएगी| सिर्फ इतना ही नहीं इस मन्त्र के जप से पति-पत्नी का रिश्ता और भी मजबूत हो जायेगा|
सबसे पहले तो हमें  इस बात को जानने की ज़रूरत है कि अगर कभी भी किसी के बीच कोई लड़ाई होती है तो हमें कभी भी इसको लेकर कल का इंतज़ार नही करना चाहिए बल्कि उसे तुरंत उसी दिन ही सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि कहते हैं ना कल कभी नहीं आता और पति-पत्नी का जैसा रिश्ता है उसमें लड़ाई जैसी चीज़ों  की जगह तो होनी ही नहीं चाहिए| एक दूसरे को कमियों को ना गिनाते रहें, कमियां सबमें होती है पर महत्वपूर्ण बात ये है की आप उसे कैसे उस इंसान की कमी को खूबी बना कर कबूल करते हैं। जब भी मौका मिले हमेशा एक दूसरे की अच्छाइयों की तारीफ करें इससे दोनों में नजदीकियां बढ़ेंगी।
अगर  फिर भी आपके और आपके जीवन साथी के बीच क्लेश रहता है तो इसे दूर करने के लिए हम आपको एक शिव जी का मन्त्र बतायेंगे जिसे जपने से आप दोनों के बीच की दूरियां भी कम हो जाएगी और रिश्ते में मिठास भी बनी रहेगी |
ऐसे में आज यहाँ हम आपको शिवजी के वो मन्त्र बताने जा रहे है  जिसे सुनकर आप भी अपने किसी ख़ास से लड़ाई ख़त्म या यूँ कहिये बंद कर सकते हैं| इसके लिए सबसे पहले स्नान करके शिव जी के मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर जल चढ़ाएं| और शिव जी के इस मंत्र का जाप करे ऐसा करने से आप के रिश्तों में मजबूती आएगी और झगड़ो से दूर रहेगे| ये मंत्र कुछ इस प्रकार है

ऊं नमः समभवाय च मयो भवाय च नमः।
शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।

अक्ष्यो नौ मधुसंकाशे अनीक नौ समंजनम् ।
अंतः कृणुष्व मां ह्रदि मन इन्नो सहासति । ।

Previous Post Next Post

.