बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के साथ -साथ सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अमिताभ ने ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सांझा किया हैं, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।द रअसल अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी एक ब्लैक एंड
व्हाइट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह दो अलग -अलग लुक में नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक जवानी की है और दूसरी बुढ़ापे की। इसके कैप्शन में अमिताभ ने लिखा -'दो दिन का ये मेला है, दो दिन का...आना है जाना है, जीवन चलते जाना है!'
अमिताभ ने अपने इस पोस्ट के जरिये जीवन में निरंतर चलने वाले घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए जीवन-मृत्यु के चक्र को समझा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इससे पहले अमिताभ ने अपनी आगामी फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' की बीटीएस (बिहाइंड द सीन) तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह शूट से पहले अपना टचअप कराते हुए दिखाई दे रहे थे। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' 12 जून, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिका में हैं। 'गुलाबो सिताबो' के अलावा अमिताभ की आगामी फिल्मों में अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र, रूमी जाफरी की 'चेहरे' और नागराज मंजुले की फिल्म 'झुण्ड' शामिल हैं।