वाराणसी में बिजली टावर से पैराशूट लेकर कूदने वाला विदेशी युवक और महिला नई दिल्ली भाग गए

गंगा किनारे वाजिदपुर में बिजली के टावर पर चढ़ पैराशूट से कूदने का स्टंट करने वाला इटली का नागरिक गैब्रिली बेरारडी अपनी महिला मित्र डिरलेन डॉस सेंटोस डेलगार्डो के साथ दिल्ली चला गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उसकी तलाश करते कालिका गली स्थित गेस्ट हाउस पहुंची तो पता चला कि वह मंगलवार शाम को ही दिल्ली के लिए निकल चुका है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने गैब्रिली बेरारडी व उसकी महिला मित्र के कृत्य से गृह मंत्रालय को अवगत कराते हुए तत्काल देश छोडऩे व भविष्य में उनके भारत आने पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। एसएसपी ने पत्र में लिखा है कि विदेशी नागरिक ने जिस तरह बिजली के टावर का उपयोग किया, उससे उसकी जान भी जा सकती थी। ऐसे में देश की छवि बिगड़ती। 

गौरतलब है कि मंगलवार को उस समय हड़कंप मचा जब विदेशी अपनी महिला मित्र के साथ वाराणसी-चंदौली बार्डर पर वाजिदपुर में पहुंचा और एक बैग लेकर बिजली के टावर पर चढ़ गया। आसपास के लोग जुट गए। जब तक लोग कुछ समझते विदेशी ने हवा में छलांग लगा दी। लोगों की सांसें अटक गई लेकिन इसी बीच उसका पैराशूट खुल गया और वह सुरक्षित जमीन पर आ गया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो हाथ लगते ही चंदौली व वाराणसी पुलिस सक्रिय हुई, मगर वे हाथ नहीं लगे।
Previous Post Next Post

.