आर.के. सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव का किया स्वागत



भाजपा के वरिष्ठ नेता आर.के. सिन्हा ने बिहार में कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लाॅकडाउन इस महीने के अंत तक बढ़ाने के सुझाव का स्वागत किया है। कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष यह सुझाव दिया था।

बिहार से भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य आर. के. सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि बिहार कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत कारगर ढंग से लड़ रहा है। आज भी जिन राज्यों में संक्रमण बहुत कम पहुँचा है, उनमें बिहार राज्य भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना इत्यादि राज्यों से कामगार वापस लौट रहे हैं और कठिन परिस्थितियों में लौट रहे हैं, वे कही न कहीं संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए होंगे, जिसकी वजह से अनेकों पॉजिटिव मामले बिहार में बढ़े हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि एैसी स्थिति में ज़रूरी है कि गांव में संक्रमण फैलने से रोकने के हर सम्भव प्रयास किए जाएं और इसके लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का जो सुझाव बिहार के मुख्यमंत्री ने दिया है, वह बिलकुल सही है।
Previous Post Next Post

.