लोकल ट्रेन से तीन यात्री गिर गए, जानिए ऐसे हुआ ये हादसा

मुंबई शहर जनसंख्या के नजरिए से काफी विशाल शहर है. इस शहर की जान लोकल ट्रेन को माना जाता है. मुंबई में आम आदमी के लिए लोकल ट्रेन किसी वरदान से कम नही है. जनता की आवाजाही की वजह से लोकल ट्रेन हमेशा खचाखच भरी रहती है. जिसके कारण कई लोगों को लटकते हुए अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ती है. बुधवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ जिसके कारण तीन यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिर गए. 
बहुत ज्यादा भीड़ होने का कारण यह हादसा हुआ. जिसमें एक यात्री की मौत हो गई है. इस घटना में दो यात्री जख्मी भी हो गए हैं. ट्रेन कालवा से मुंब्रा जा रही थी. मृतक यात्री की पहचान 53 साल के हाजी रईस शेख के तौर पर हुई है. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वहीं 42 साल के इम्तियाज गुलाम हैदर शेख और 23 साल के अबु ओसामा घायल हुए हैं. दोनों घायल यात्री मुंब्रा के रहने वाले हैं.

इस मामले को लेकर पुलिस के अनुसार तीनों सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच दुर्घटना के शिकार हुए. यह ऐसा समय है जब लोकल में अच्छी खासी भीड़ उमड़ती है. ज्यादातर लोग इस समय अपने-अपने कार्यालय के लिए निकलते हैं. ट्रेन से गिरने पर हाजी रईस शेख की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों घायलों को कालवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Previous Post Next Post

.