पहलवान साक्षी मलिक ने अभ्यास शुरु किया



महिला पहलवान साक्षी मलिक ने फिर अभ्यास शुरु कर दिया है। इससे पहले भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने खिलाड़ियों को अभ्यास की अनुमति दे दी थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले दो माह से सभी खिलाड़ी घरों के अंदर ही थे। साक्षी के अनुसार अब इतनी अनिश्चितता है कि हमें पता नहीं है कि किस मुकाबले के लिए हमें तैयारी करनी है।

प्रशिक्षण सुविधाओं की कमी को देखते हुए साक्षी ने हरियाणा में अपने ससुराल में देसी अखाड़े में ही अभ्यास शुरु किया है। इस महिला पहलवान ने कहा, 'मैंने कभी अखाड़े में कुश्ती नहीं की इसलिए इसका उपयोग करने में समय लग रहा है। यहां गति, तकनीक, सब कुछ अलग है, लेकिन मैं फिट रहने और कुश्ती से जुड़े रहने के लिए प्रशिक्षण ले रही हूं।' इससे उन्हें अपने पति पहलवान सत्यव्रत कादियान के साथ समय बिताने को भी मिला है। वह कहती हैं, 'उन्हें कीचड़ में कुश्ती करने का अनुभव है। वह भारत केसरी रहे हैं और वह मुझे कुछ टिप्स देते हैं। मुझे यह पसंद भी है क्योंकि हमें कुछ समय एक साथ बिताने को मिल रहाहै।'
Previous Post Next Post

.