जेल से आए पति ने गोली मारकर कर दिया पत्नी की हत्या, और फिर हुआ फरार

गुरदासपुर के बटाला के नजदीकी गांव मैथले में पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति फरार बताया जा रहा है। वहीं, पुलिस मामले में जांच के बाद आगे की कानूनी करवाई करने की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी को संदीप कौर और उसकी सास अपने बच्चों समेत अपने मायके मैथले में रहने आई थी। 
सोमवार की शाम को जब संदीप कौर के पति जुगराज सिंह का फोन आया कि वह अपनी मां और बच्चे और पत्नी को लेने आ रहा है। रात करीब 11 बजे के जुगराज सिंह अपने ससुराल पहुंचा और अपनी मां और बच्चों को एक कार में भेज दिया और अपनी पत्नी को खुद मोटरसाइकिल पर लेकर चला गया। गांव चीमा खुड्डी के पास जाकर उसने अपनी पत्नी के सिर में गोली मार दी। कुल चार फायर हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

मृतक संदीप कौर के परिवारिक लोगों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन बंद कैमरे के सामने उनका कहना था कि जुगराज सिंह जो कि उनका दामाद है और जंडियाला गुरु का रहने वाला है वह पिछले 2 साल से होशियारपुर जेल में बंद था। वह किस तरीके से बाहर आया है, यह नहीं पता है। बीती रात को छुपते-छुपाते ससुराल पहुंचा, जहां से अपनी पत्नी को लेकर जंडियाला गुरु के लिए निकला और रास्ते में गांव चीमा खुड्डी में उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी।
Previous Post Next Post

.