आज हम अपने इस आर्टिकल में पबजी खेलने वालों के लिए बहुत ही बढ़िया टिप्स बताने जा रहे हैं। ऐसा कई बार होता है कि जब भी हम अपने मोबाइल फोन में पबजी खेल रह होते हैं तो किसी का फोन कॉल आ जाता है। इसके अलावा किसी का मैसेज आ जाता है या कोई नोटिफिकेशन आ जाता है। इसके अलावा कभी-कभी हमसे पबजी खेलते वक्त गलती से होम बटन टच हो जाता है, जिसके बाद आप का गेम डिस्टर्ब हो जाता है।
इस परेशानी से बचने के लिए हम आपको एक बहुत ही बढ़िया तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप पबजी खेलते वक्त बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं होंगे। उसके बाद अगर कोई आपको कॉल भी करेगा तो आपका गेम डिस्टर्ब नहीं होगा। इस सुविधा को अपनाने के लिए आपको अपने फोन में पिन स्क्रीनिंग (pin screening) नाम का एक ऑप्शन एक्टिवेट करना होगा।
Pin Screening को एक्टिवेट करें
इस ऑप्शन को एक्टिवेट करने के लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाए। सेटिंग में जाने के बाद वहां ऊपर दिख रहे सर्च ऑप्शन में आप Pin Screening को सर्च करें। सर्च करने के बाद वहां आपको स्क्रीन पिनिंग का ऑप्शन मिलेगा। उस ऑप्शन को आप एक्टिवेट कर लें।
पबजी गेम
बिना किसी रुकावट खेलें गेम
अब आप अपने फोन की होम स्क्रीन बटन टच करें या वॉल्यूम बटन प्रेस करें या अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कुछ भी टच करने से कुछ नहीं होगा। आपके फोन में उस वक्त सिर्फ और सिर्फ गेम चलता रहेगा। इस बीच अगर किसी का फोन मैसेज भी आएगा तो भी वो आपके स्क्रीन पर नहीं आएगा और आप गेम खेलते वक्त किसी भी तरह से डिस्टर्ब नहीं होंगे।
गेम खेलने के बाद अगर आप फिर से सबकुछ यूज़ करना चाहते हैं तो आप होम स्क्रीन बटन को टच करके कुछ सेकेंड्स के लिए होल्ड करें। इसके बाद स्क्रीन पिनिंग का ऑप्शन हट जाएगा और फिर आप दोबारा से अपना फोन वैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे पहले करते थे।